logo

संयम धर्म का लगातार 12वें वर्ष पालन करने वाले पाठशाला के बच्चों का किया गया पुरूस्कृत करके सम्मान

बनखेड़ी श्री 1008 वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर जी में आध्यात्मिक बाल मंडल पाठशाला बनखेड़ी के बच्चों इस बार भी चार महीने रात्रि भोजन का त्याग कंदमूल का त्याग फास्ट-फूड का त्याग और बाजार की बनी अभक्ष्य खान पान की वस्तुओं का त्याग और लगने वाली पाठशाला में नियमित आने पर सकल दिगम्बर जैन समाज बनखेड़ी ने सभी बच्चों को संयम पालन करने के लिए सम्मानित किया और उनके संयम धर्म पालन की अनुमोदना की लगातार 12 वे वर्ष 18 बच्चों ने संयम पालने का संकल्प लिया था और जिसमें से 9 बच्चों ने नियम से चार महीने संयम धर्म का पालन किया और जो बच्चे संयम धर्म का पालन नहीं कर सके उन्होंने स्वयं बतलाया की हमारा संकल्प का नियम टूट गया है पाठशाला संचालिका मंजुषा जैन ने बताया की अपने जीवन में एक नियम का पालन करने से भी मनुष्य जन्म सफल हो जाता है इसलिए हर व्यक्ति के जीवन में नियम रहने चाहिए जिससे वह अपने जीवन को सफल बना सके और अष्टानिका महापर्व के समापन पर जिन बच्चों ने नियमों का पालन किया उन्हें अलग से पुरूस्कृत किया जिन बच्चों ने दीपावली पर फटाके नहीं फोड़े उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया और बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे

409
6929 views