logo

बूथ लेवल एजेंट कार्यशाला एवं प्रशिक्षण आयोजित

राजस्थान राजसमंद



बूथ लेवल एजेंट कार्यशाला एवं प्रशिक्षण आयोजित



राजसमन्द जिले के चारभुजा में 5 नवंबर, को चारभुजा तहसील कार्यालय परिसर में बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के बी एल ए 2 प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की कार्यशाला का आयोजन चारभुजा के तहसीलदार तोलाराम देवासी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक गोपाल सिंह सोलंकी वह सुनील कुमार जोशी ने एसआई आर से संबंधित समस्त नियमो की जानकारी दी। जिसमें 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना चरण, प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन 9 दिसंबर 2025, दावे व आपत्ति की अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026, अंतिम सूची प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को की जाएगी। वही बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र का घर-घर जाकर वितरण करेंगे। तथा भरे हुए गणना पर प्रपत्र वापस संग्रहित करेंगे। इस दौरान किसी भी निर्वाचन को कोई दस्तावेज नहीं देना है। जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में प्रकाशित नहीं होता है तो दावे व आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। दावे व आपत्ति के समय नए मतदाता भी जोड़े जा सकेंगे। वह सुधार भी किया जा सकेगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में नायब तहसीलदार सेवाराम, कुंभलगढ़ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर , महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नैना गुर्जर,भाजपा से प्रभु लाल, घनश्याम गोखलावत, वार्ड प्रतिनिधि बख्तावर गुर्जर, एवं दोनों दल के बूथ लेवल एजेंट,सरपंच व महिला जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

83
1995 views