logo

मगवास प्राचीन ठाकुर जी, हनुमान दादा मंदिर मे सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ ध्वजा चढ़ाई. इस अवसर पर प्रबुद्धजन रहे मौजूद.

झाड़ोल उदयपुर के ग्राम मगवास स्थित प्राचीन हनुमान दादा और ठाकुर जी मंदिर मे कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर नवीन ध्वजा चढ़ाई गई. पंडित यशवंत कुमार जोशी ने बताया की संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन दीपक जोशी जनार्दन जोशी देवनारायण जोशी द्वारा किए गए. इस अवसर पर नारायण लाल जोशी मनीष जोशी डॉ सतीश जोशी योगेश जोशी हरीश जोशी समेत मौजूद रहे.
यह जानकारी मंदिर प्रबंधन द्वारा दी गई.

157
4938 views