
ईआरओ-एईआरओ ने एसआईआर प्रक्रिया में गणना प्रपत्र भरवाने के कार्य का अवलोकन किया, मतदाताओं के घर जाकर लिया फीडबैक
बीएलओ को मतदाताओं से गणना प्रपत्र सुगमता व त्रुटिरहित भरवाने के दिए निर्देश
दौसा, 5 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) ने बुधवार को मौक़े पर जाकर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के गणना प्रपत्र भरवाने के कार्य का अवलोकन किया।
अधिकारियों ने मतदाताओं से घर पर जाकर एसआईआर प्रक्रिया का फीडबैक लिया। उन्होंने बीएलओ को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं उसे भराने के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना कराते हुए पूरा कराने तथा मतदाता मेंपिंग कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, निर्देशित किया कि एसआईआर की सम्पूर्ण प्रक्रिया व जानकारी मतदाताओं को देकर सुगमता व त्रुटिरहित गणना प्रपत्र भरवाएं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दौसा संजू मीणा ने बुधवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 58, 59 महेश्वरा खुर्द,भाग संख्या 64 जसोता में गणना पत्रक वितरण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फील्ड में बीएलओ रामजीलाल योगी, विमलेश गंगावत एवं पवन नागर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करते हुए मिले। इनका पर्यवेक्षण संबंधित सुपरवाइजर जितेंद्र पाराशर की ओर से मौके पर किया रहा था। ईआरओ संजू मीणा ने मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में गणना प्रपत्र भरने व बीएलओ का सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई एवं उपखंड अधिकारी बसवा रविकांत सिंह ने बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में भाग संख्या 116 एवं भाग संख्या 106 में बीएलओ द्वारा वितरित एवं संकलित किए जा रहे गणना प्रपत्र के कार्य का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को समझाया कि आपको केवल एक ही फॉर्म भरकर देना है। इसलिए जल्दी से जल्दी फॉर्म भरकर दे। पर्यवेक्षण के समय सुपरवाइजर भी उपस्थित थे।
इसी प्रकार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई एवं तहसीलदार बसवा अन्नु शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई में भाग संख्या 126 एवं भाग संख्या 155 में बीएलओ द्वारा वितरित एवं संकलित किए जा रहे गणना प्रपत्र के कार्य का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को अवगत कराया कि सभी अपना रंगीन फोटो अपने पास तैयार रखें ताकि गणना प्रपत्र पर चिपका कर कार्य को यथासंभव शीघ्र किया जा सके। सिर्फ एक ही फॉर्म भरकर देना है।