logo

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिकराय में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का अवलोकन किया


दौसा, 5 नवंबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविन्द कुमार शर्मा ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सिकराय में मतदान केंद्र संख्या 230 एवं 233 के बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अन्तर्गत किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र भरने के संबंध में बीएलओ को निर्देशित किया तथा मतदाताओं को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को अधिक से अधिक मतदाताओं की मैंपिंग 'बीएलओ एप' के माध्यम से करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सरलता एवं आवश्यकता के संबंध में उपस्थित मतदाताओं को बताया। साथ ही, मतदाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों व एसआईआर के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी प्रदान की।

4
1122 views