logo

सीता का कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब*



*भीलवाड़ा.... सोराज सिंह चौहान*

*भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया ब्लॉक में माल का खेड़ा ग्राम पंचायत पर स्थित खेराड का पुष्कर सीता का कुंड में बुधवार 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह-सुबह महिलाएं एवं बालिकाएं अपनी सहेलियों के झुंड के साथ मंगलगीत गाती हुई सीता का कुंड में लकड़ी से व कागज से निर्मित टाटी विसर्जन के लिए पहुंची और भगवान शिव से अपने सुहाग की लंबी उम्र एवं क्षेत्र में खुशहाली, अमन, चैन की मंगल कामना करते हुए टाटी को सीता का कुंड में विसर्जित किया गया। दिन ज्यो ज्यो चढ़ता गया, त्यों त्यों मेले में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। मेले में खैराड, हाडोती, मेवाड़ और उपर माल के हजारों की संख्या में भक्तों ने सीता कुंड महादेव के दर्शन किये। ग्रामीणों ने मेले में अपनी आवश्यकता के सामानों की खरीदारी की ।महिलाओं बालिकाओं व बच्चे बच्चियों ने डॉलर चकरी में झुला झुलकर, बच्चों ने खिलौने खरीद, विभिन्न प्रकार की मिठाई व फल फ्रूट खाकर मेले का आनंद लिया। पूरे दिन मेला योवन पर रहा। पूरे दिन शिव मंदिर में हर हर महादेव, बम बम भोले के जय घोष गुजते रहे। शिव भक्तों के द्वारा शिवलिंग का विभिन्न प्रकार के पुष्पमाला, हर से विशेष श्रृंगार किया गया। शाम को मंगला आरती के पश्चात राजस्थान की सुपरस्टार गायिका माया गुजरी और पार्टी के मुखारविंद से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।*

283
6401 views