logo

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र की मासिक समीक्षा बैठक जिला/पूर्वांचल कार्यालय पर सम्पन्न

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज में 05/11/25 को समग्र मानवाधिकार एसोसियेशन सोनभद्र की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से मुमताज अली जिलाध्यक्ष सोनभद्र उपस्थित रहे और बैठक में आगामी 10 दिसंबर विश्व #मानवाधिकार दिवस को जनपद में किस प्रकार मनाया जाएगा, इस पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। साथ ही, मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय #चेयरमैन समग्र मानवाधिकार #एसोसिएशन व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश का आगमन #पुलिस प्रोटोकॉल के साथ जनपद में कराया जाए और पूरे राबर्ट्सगंज शहर में राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष के काफिले का भ्रमण कराया जाएगा इस पर भी चर्चा हुई। और भी अन्य जिला सोनभद्र के शासन–प्रशासन के #अधिकारी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होगे इस पर भी संवाद किया गया। इस मौके पर जिला/ पूर्वांचल कार्यालय पर मुमताज अली जिलाध्यक्ष #सोनभद्र, इस्तियाक अली अंसारी जिला प्रभारी, अमान खान जिला महासचिव, अनवर अंसारी जिला प्रवक्त, अफजल अली नगर अध्यक्ष राबर्ट्सगंज, अनिल सिंह जिला कल्याण सचिव सोनभद्र, शमशाद भाई, आबिदा बेग़म नगर सचिव राबर्ट्सगंज महिला प्रकोष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे।

11
11542 views