logo

ग्राम किन्हीं में कार्तिक पूर्णिमा पर होगा भव्य धार्मिक आयोजन — अखंड रामायण पाठ, दही कड़ा, हवन, महा प्रसादी एवं देवी जागरण बनेगा मुख्य आकर्षण



बालाघाट। खैरलांजी (संवाददाता) — बालाघाट जिले के खैरलांजी मुख्यालय अंतर्गत ग्राम किन्हीं में परंपरा और श्रद्धा का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर इस वर्ष भी ग्रामवासी एक साथ मिलकर भव्य धार्मिक आयोजन करने जा रहे हैं। हनुमान मंदिर, इंदिरा आवास कॉलोनी परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम ग्राम की आस्था, एकता और सांस्कृतिक परंपरा का सजीव प्रतीक बन चुका है।

आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 5 नवम्बर 2025, बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से अखंड रामायण पाठ के साथ होगा। रामायण पाठ के आरंभ के साथ ही पूरे ग्राम में भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म का माहौल व्याप्त हो जाएगा। श्रद्धालु भक्तजन पूरे दिन और रात्रि में रामायण पाठ के पाठन और श्रवण का लाभ प्राप्त करेंगे।

6 नवम्बर 2025, गुरुवार को रामायण पाठ का संपूर्ण समापन विधिवत रूप से किया जाएगा। इसके उपरांत धार्मिक अनुष्ठान के रूप में दही कड़ा (दही कला), महायज्ञ (हवन) तथा महा प्रसादी वितरण का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद और बैठने की समुचित व्यवस्था की है ताकि सभी भक्त बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम में सहभागिता कर सकें।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता होंगे — श्री गौरव सिंह पारधी, विधायक बालाघाट।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रदीप जायसवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री पधारेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे श्री रामकुमार मुंजारे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता।

इसके अतिरिक्त आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में
ज्ञानेश्वर राहगडाले, प्रकाश ऊके, हेमलता झंकार सिंह कटरे, जयप्रकाश कातरे, सुरेंद्र उपवंशी, जितेंद्र दमाहे, वीरू भंडारकर, देवेंद्र लिल्लारे, नकुल लीलारे तथा फिरोज ठाकरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेशभैया शिवहरे, डॉ. भीमेंद्र मुंजारे, प्रवजन ठाकुर, दुर्गा प्रसाद राहगडाले, आलोक पसीने, अभिषेक सेलोकर, अशोक पसीने, सुखचंद चौहान, श्याम ढवरे, डॉक्टर सजू चौहान, सुभाष पटेल, अरविंद मुरारी, विनायक धमगाए, जियेश मंडलेकर की उपस्थिति कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान करेगी।

सांयकालीन सत्र में रात्रि 8:30 बजे से देवी जागरण का भव्य आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध उषा निशा म्यूजिकल ग्रुप, बरघाट अपनी शानदार संगीतमय प्रस्तुति देगा। देवी भक्ति के इस जागरण में श्रद्धालु भजन-संगीत के माध्यम से दिव्यता का अनुभव करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में लोकप्रिय यूट्यूबर कलाकार प्रभात गोपाले, हर्ष पुष्पतोड़े और संतोष सोनवाने भी मंचीय प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में हास्य और मनोरंजन का तड़का लगाएंगे।

यह पूरा धार्मिक आयोजन जय श्री राम रामायण मंडल, हनुमान मंदिर समिति एवं समस्त ग्रामवासी किन्हीं के संयुक्त प्रयासों से संपन्न होगा। ग्रामवासियों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का यह आयोजन बीते कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जो अब ग्राम की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।

ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि इस आयोजन से न केवल धार्मिक वातावरण सशक्त होता है बल्कि समाज में एकता, भक्ति और पारस्परिक सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। आसपास के ग्रामों से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव में भाग लेने आते हैं।

आयोजन समिति ने सभी नागरिकों, श्रद्धालुओं और आस-पास के क्षेत्रों के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

ग्राम किन्हीं आगामी 5 और 6 नवम्बर को भक्ति, संस्कृति और उल्लास का केंद्र बनने जा रहा है, जहां गूंजेगा —
“जय श्री राम” और “जय माता दी” का जयघोष।

124
3048 views