logo

पुलिस प्रशासन ने वीवीआईपी काफ़िलों के लिए आम जनता को रोकने हेतु जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी,आर. के. मिश्रा

दरभंगा नगर आज पूरी तरह राजनीतिक रैलियों के कारण थम-सा गया।

एनडीए की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव के आगमन पर समर्थकों की भारी भीड़ ने सड़कों को जाम कर दिया।

पुलिस प्रशासन ने वीवीआईपी काफ़िलों के लिए आम जनता को रोकने हेतु जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी, जिससे पूरा शहर ठप हो गया।

ऐसे हालात में मैं, आर. के. मिश्रा, स्वयं सड़क पर उतरा और जनता की परेशानी देखते हुए ख़ुद ही बैरिकेडिंग हटाई, ताकि फंसे लोग और मरीज सुरक्षित निकल सकें।

मेरे दबाव में पुलिस प्रशासन को पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद आम जनता का आवागमन सुचारू हो पाया और लोगों ने राहत की सांस ली।

6
2035 views