logo

घर के सामने खाड़ी बस में अज्ञात कारण से लगी आग बस चल कर खाक पुलिस मामले की कर रही जांच

ड डिंडोरी जिला मुख्यालय स्थित सुखार इलाके में खड़ी बस में देर रात आग लगने के कारण बस जलकर खराब हो गई घटना के दौरान बस में लगी आपको बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आज नहीं बच पाई सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 बताई गई बस मालिक घर के बाहर खड़ी बस क्रमांक एमपी 18 पी 5786 बस मालिक मोहम्मद अख्तर यासीन आरोप लगाया कि दूसरे बस मालिक पुराना कोर्ट केस चल रहा है चल रहा था वह कैसे हाल ही में जीत कर बस डिंडोरी से मंडला मार्ग पर चल रहे उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उनको पुराने बस मालिक ने धमकी दी वह बस नहीं चलने देंगे अख्तर खान ने जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग पुलिस से की

3
91 views