बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए
सुमेरपुर -स्थानीय पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में आत्मरक्षा कार्यक्रम के प्रशिक्षण के दौरान सुमेरपुर थाना में कार्यरत कांस्टेबल कमला एवं स्थानीय विद्यालय की प्रभारी लक्ष्मी भाटी ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए एवं प्रायोगिक अभ्यास करवाया संस्था प्रधान श्री विजय सिंह गुर्जर ने छात्राओं को समाज में बढ़ रहे अपराधों से निपटने के लिए बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त होना आवश्यक बताया ।प्रशिक्षण प्रभारी ने लोअर ब्लॉक, अपर ब्लॉक, आउटर इन ब्लॉक सिखाएं इस कार्यक्रम में यादवेंद्र सिंह देवड़ा ,महेंद्र कुमार सुथार, पाबू सिंह राणावत, दिलीप सिंह आदि ने सहयोग किया ।