logo

एक बार फिर आगे खिसकी दिनाक

जोधपुर |
जेडीए ने मोगड़ा पाली रोड पर विकसित की जा रही नवीन ट्रांसपोर्ट व ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना के पंजीकरण व आवेदन की तिथि फिर बढ़ाई है। पंजीकरण की तिथि को 16 नवंबर तक व ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 18 नवंबर तक बढ़ाया गया है। इस योजना की लॉटरी अब 25 नवंबर को प्रस्तावित है। जेडीए उपायुक्त जोन-2 मुकेश बारेठ ने बताया कि पूर्व में पंजीकरण की तिथि 5 नवंबर व ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की तिथि 7 नवंबर व लॉटरी के लिए 13 नवंबर प्रस्तावित थी, जिसको आगे बढ़ाया है।

18
1224 views