logo

जोधपुर में जिस के घर पर शादी होनी थी वहा पर हुआ धमाका ।


"जोधपुर में शादी वाले घर में ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने बारूद के चलते ब्लास्ट होने की आशंका जताई है। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। इनमें से 9 का एमडीएम और 3 का एमजीएच हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों ने सिलेंडर ब्लास्ट होने की बात कह कर गुमराह करने की कोशिश की घटना बावड़ी के पास हरढाणी में मंगलवार शाम को हुई। हादसे में दूल्हा महेंद्र भी झुलस गया है। महेंद्र की 15 नवंबर को शादी है।ग्रामीण एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद SFL टीम के साथ मैं मौके पर पहुंचा।

7
271 views