logo

रायडीह: पंचायती फरमान के बाद गर्भवती नाबालिग को प्रेमी ने टांगी से काटा, मौत, आरोपी गिरफ्तार

रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव में मंगलवार की सुबह 18 वर्षीय एक सनकी प्रेमी युवक सुमन यादव ने अपनी नाबालिग प्रेमिका अंशिका तिर्की की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी।मृतका छत्तीसगढ़ राज्य के शांति नगर धरमजयगढ़ की रहने वाली थी। और करीब छह माह की गर्ववती थी। पंचायती फरमान के बाद युवक उसे अपने घर लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

12
200 views