logo

प्रेस पहचान पत्र व वाहन पास वितरण कार्यक्रम



श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की *संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल जैन* अपने 2 दिन के प्रवास पर *गुरुग्राम,नुहं व पलवल* जिले में संघ से जुड़े सभी सदस्यों को पहचान पत्र व वाहन पास वितरण करेंगी।



- इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ बंसल सभी पत्रकारों की लंबित मांगो व समस्याओं बारे विचार विमर्श कर लिखित में सुझाव लेंगी जिन्हें विश्लेषण व मंथन कर माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

*प्रवास कार्यक्रम*
*सोमवार 10 नवम्बर 2025*

*1/* गुरुग्राम - प्रातः 9:00 बजे
*2/* नुहं - दोपहर 1:00 बजे
*3/* पलवल - साँय 5:00 बजे

*नोट-* *1/* इस कार्यक्रम में संघ की सम्बंधित जिला इकाईयों से जुड़े सभी सदस्यों व पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
*2/* सभी सदस्य अपने दो टिकट साइज फ़ोटो साथ लेकर आएं।
*3/* जिस भी जिला इकाई के सदस्यता फार्म जमा नही करवाये हैं वो कार्यक्रम के दौरान ही जमा करवा दें।
*4/* समय का विशेष ध्यान रखें

6
1201 views