logo

8 साल से फरार ईनामी आरोपी पवन गिरफ्तार

8 साल से फरार ईनामी आरोपी पवन गिरफ्तार

जिला सीहोर
, आष्टा। फरार आरोपी पवन

धनगर पिता कुमेर सिंह धनगर उम्र 32 वर्ष निवासी पोलाय कला, जिला शाजापुर द्वारा वर्ष 2018 मे एक नाबालिग बालिका का बहला, फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। आरोपी के विरुद्ध बालिका के परिजनों द्वारा थाना आष्टा मे धारा 363 भादवी का अपराध पंजीवद्ध कराया गया था। विवेचना

के दौरान पुलिस द्वारा अप्रहता बालिका की तलाश कर उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया था ओर आरोपी पवन धनगर घटना समय से ही फरार हो गया था। पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण भोपाल अभय सिंह द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़, गिरफ्तारी हेतु विशेष मुहीम चलायी जा रही है जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाने में लंबित फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा गिरीश दुबे की टीम द्वारा वर्ष 2018 से फरार 3 हजार के ईनामी आरोपी पवन धनगर को ग्राम पोलाय कला से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिसमें प्र आर महेन्द्र मेवाड़ा, आर शुभम मेवाड़ा, आर मेहरवान परमार उक्त तीनो कर्मचारियो द्वारा आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही।

0
1003 views