logo

106 वी बार रक्तदान कर डॉ राकेश वशिष्ठ ने पत्रकारिता जगत में किसी पत्रकार द्वारा सर्वाधिक रक्तदान का बनाया अनोखा व्यक्तिगत रिकॉर्ड

जोधपुर। शहीद स्मारक पर पिछले दिनों दिनांक 28 सितंबर 2025 को महान क्रांतिकारी शहीद ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर वंदे भारत सेवा संस्थान की ओर से आयोजित विशेष रक्तदान शिविर मैं संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ ने अपना 106 वां रक्तदान कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया जो कि भारत और राजस्थान में पहला ज्ञात एक रिकॉर्ड है जिसके तहत पत्रकारिता जगत के किसी भी पत्रकार अथवा मीडिया कर्मी द्वारा व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकॉर्ड है जो अपने आप में एक अनोखी मिसाल है। डॉ वशिष्ठ ने कहा जब तक ईश्वर स्वस्थ रखेगा रक्तदान की रक्तदान जारी रहेगा क्योंकि रक्तदान एकमात्र ऐसा जरिया है जिसके द्वारा आप किसी इंसान की रगों में लहू के रूप में दौड़ते हुए उसको जीवनदान देने का पुनीत कार्य करते हो अतः इस मिथक को तोड़ना होगा कि रक्तदान से कोई कमजोरी होती है बल्कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्फूर्ति आती है अतः हमें नियमित रक्तदान करना चाहिए और सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
आपको बता दें डॉ राकेश वशिष्ठ ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहदान और अंगदान का पंजीयन करवा चुके हैं साथ ही अभी तक लगभग 539 व्यक्तियों को प्रेरित कर उनका देहदान अंगदान हेतु पंजीयन कराया है।

4
386 views