logo

डोडाचूरा मामले में सप्लायर गिरफ्तार छोटीसादड़ी पुलिस की बड़ी सफलता।

छोटीसादड़ी पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 331 किलो डोडाचूरा मामले के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नंदलाल पुत्र गोपाल कुमावत (44), निवासी खोरिया थाना रंठाजना के रूप में हुई है।यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ तथा कार्यवाहक पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्रसिंह राव के मार्गदर्शन में की गई। 2 नवंबर को जलोदा जागीर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका था। ट्रॉली में सोयाबीन के भूसे के नीचे 17 कट्टों में छिपाकर 331 किलो 870 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चालक भैयालाल आंजना और उसके साथी गोपाल शर्मा को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने पूछताछ के दौरान इस तस्करी में नंदलाल कुमावत की संलिप्तता उजागर की। इसके बाद पुलिस ने 3 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब नंदलाल से डोडाचूरा सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।

0
57 views