logo

प्रति, माननीय अध्यक्ष एवं सभी सदस्यगण, माँ आशापूर्णा सेवा समिति सादर नमस्कार, विषय: मंदिर परिसर की स्वच्छता, पानी एवं बिजली व्यवस्था के नियमित मेंटेन

प्रति,

माननीय अध्यक्ष एवं सभी सदस्यगण,
माँ आशापूर्णा सेवा समिति
सादर नमस्कार,
विषय: मंदिर परिसर की स्वच्छता, पानी एवं बिजली व्यवस्था के नियमित मेंटेनेंस हेतु निवेदन।

जय माता दी 🙏
मैं विकास पूरी गोस्वामी, माता जी का सेवक एवं पुजारी होने के नाते, आप सभी माननीय सदस्यों से यह निवेदन करता हूँ कि मंदिर परिसर की कुछ आवश्यक समस्याओं पर शीघ्र ध्यान दिया जाए।

वर्तमान में निम्नलिखित समस्याएँ बनी हुई हैं:

1. मंदिर परिसर एवं आस-पास क्षेत्र में स्वच्छता की कमी।


2. आए दिन पानी की आपूर्ति में समस्या।


3. वर्षा ऋतु में बिजली (लाइट) की समस्या बनी रहती है।



चूंकि मैं अपने परिवार सहित 24 घंटे मंदिर परिसर में ही निवास करता हूँ, अतः इन समस्याओं की जानकारी मुझे प्रत्यक्ष रूप से रहती है। मेरा विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त सभी कार्यों का समय-समय पर नियमित मेंटेनेंस किया जाए, जिससे माता जी के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

समिति द्वारा भंडारा एवं प्रसादी वितरण की जो सेवा निरंतर की जाती है, वह अत्यंत सराहनीय है 🙏
यदि प्रसाद वितरण के पश्चात जो धनराशि शेष रहती है, उसका उपयोग इन आवश्यक सुधार एवं देखभाल कार्यों में किया जाए, तो यह एक श्रेष्ठ एवं धर्मोचित कार्य होगा।

आप सभी के सहयोग से माता जी का यह पवित्र स्थल और अधिक सुंदर, स्वच्छ एवं व्यवस्थित बन सकेगा — यही मेरी हार्दिक प्रार्थना है।

माता जी सेवक,
पुजारी=विकास पूरी गोस्वामी
सेवक एवं पुजारी, माता जी मंदिर

जय माता दी 🙏

21
155 views