logo

कलेक्ट्रेट बना युद्ध का मैदान,


कानपुर देहात में आयोजित 'दिशा' की बैठक में भाजपा के नेता "बेदिशा" हों गये.... भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला से तीखी नोक झोंक शुरू हो गयी... DM और SP की मौजूदगी में भाजपा के नेता एक दूसरे पर हमलावर हों गये...शब्दों के तीर ऐसे चल रहे थे...कि मानो सत्ता और विपक्ष की जंग हो रही है...लेकिन भला कलेक्टर साहब का जिन्होंने ने बड़ी समझदारी के साथ माहौल को शांत कराया... लेकिन कुछ Video वायरल हो गया...

सवाल है पत्नी मंत्री है तो पति बैठक में क्या कर रहा था।

3
186 views