logo

गंगाझरी पो. स्टेशन (गोंदिया)में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया; 'रन फॉर यूनिटी' में विजेताओं का सम्मान


एकोडी, (गोंदिया) दिनांक ३ नवंबर २०२५:
पूरे देश में 31 ऑक्टोबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस की धूम के बीच, गंगाझरी पोस्ट परिसर में भी यह दिन अनोखे उत्साह के साथ मनाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में थानेदार सुधीर वर्मा ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। यह आयोजन स्थानीय नागरिकों में एकता की भावना जगाने के साथ-साथ स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहन देने वाला साबित हुआ।
राष्ट्रीय एकता दिवस का यह कार्यक्रम सुबह ७ बजे गंगाझरी पोस्ट के मैदान में शुरू हुआ। सरदार पटेल की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके बाद प्रतिभागियों ने ५ किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। स्थानीय पुलिस प्रशासन, थाना क्षेत्र के पुलिस पाटिल, ग्रामवासी, स्कूली छात्र और नवयुवक-युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुए। कुल २०० से अधिक प्रतिभागियों वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के धावकों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से ध्यानाकर्षक रही।
प्रतियोगिता के परिणामों में नवयुवक वर्ग में ५ किमी दौड़ में संजय केशोराव पारधी पहले स्थान पर रहे, जबकि दूसरे स्थान पर कृष्णा दिगंबर उईके ने बाजी मारी। सामान्य महिलाओं के वर्ग में ५ किमी प्रतियोगिता में कु. आंचल सुनिल उईके प्रथम और सरिता हौसिंलाल पारधी द्वितीय स्थान पर रहीं। पुलिस पाटिल पुरुष वर्ग में राहुल उमराव बोरकर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि कुवरलाल चुन्नीलाल मरस्कोल्हे दूसरे स्थान पर रहे। महिला पुलिस पाटिल वर्ग में ५ किमी में वैशाली कुवरलाल उईके प्रथम और निशा नंदकिशोर रहांगडाले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पुलिस अधिकारी एवं अमलदार पुरुष वर्ग में पुलिस सिपाही अमित नागदेवे (बक्कल नं. १८९२) और पुलिस हवलदार रुपचंद तिलगाम (बक्कल नं. १३७७) विजेता रहे। महिला पुलिस अधिकारी एवं अमलदारों में म पो से पुनम परिहार प्रथम और पो उप निरीक्षक खुशबू बरय्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विशेष रूप से प्रतिष्ठित नागरिक एवं सेवा निवृत्त सैनिक सहेसराम बाबुराव होरे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
थानेदार सुधीर वर्मा ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र और सांत्वन पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा, "रन फॉर यूनिटी केवल दौड़ का आयोजन नहीं है, बल्कि देश की एकता को मजबूती देने वाला संदेश है। सरदार पटेल जैसे नेता हमें एकजुट होने की शिक्षा देते हैं। इस प्रतियोगिता में शामिल हर व्यक्ति एकता का संदेश फैलाए।"
कार्यक्रम का आयोजन गंगाझरी पोस्ट पुलिस स्टेशन की ओर से किया गया था। थानेदार वर्मा ने बताया कि, "यह आयोजन हर साल किया जाएगा, ताकि युवाओं में देशभक्ति की भावना जागे और शारीरिक फिटनेस बढ़े।" प्रतिभागियों ने "एकता ही शक्ति है" जैसे संदेश लिखकर उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर किरणकुमार मेश्राम और कैलास गौतम ने अपने मनोभाव व्यक्त करते हुए कहा, "ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों को एक साथ आने का अवसर मिलता है। पुलिस प्रशासन के ये प्रयास सराहनीय हैं।" वहीं एक प्रतिभागी छात्र ने भावुक होकर कहा, "दौड़ते समय हमें देश की एकता का एहसास हुआ। यह दौड़ केवल पैरों के लिए नहीं, बल्कि दिल के लिए थी।"
राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में ३१ अक्टूबर को मनाया जाता है। पटेल ने स्वतंत्रता के बाद ५६२ रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव रखी थी। गंगाझरी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा आयोजन विशेष महत्व रखता है, जहां एकता की भावना प्रेरणा देती है।
यह कार्यक्रम सफल बनाने वालों को बधाई देते हुए थानेदार वर्मा ने अगले साल और बड़े पैमाने पर आयोजन करने की घोषणा की। गंगाझरी पोस्ट परिसर का यह उत्साह पूरे देश में एकता के संदेश को और मजबूत करने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम का संचालन पो सि. महेंद्र कटरे और आभार पो सि. हरीश कटरे ने व्यक्त किया।

73
6199 views