logo

भाजपा मंत्री पे प्रदेश योगी सरकार में राज्य मंत्री और ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड के स्कॉर्ट वाहन एवं एक स्विफ्ट डिज़ायर कार के चालक के बीच वाद विवाद

जनपद सोनभद्र। प्रकरण:- थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत उत्तर प्रदेश योगी सरकार में राज्य मंत्री और ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड के स्कॉर्ट वाहन एवं एक स्विफ्ट डिज़ायर कार के चालक के बीच ओवरटेक करने को लेकर वाद-विवाद की घटना घटित हुई। जिसके संबंध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-393/2025 धारा 281, 126(2), 352, 351(3), 131, 109(1) बी.एन.एस. व 7 CLA ACT में अभियोग पंजीकृत कर वांछित शुभम सोनी पुत्र भगवानदास सोनी निवासी कस्बा दुद्धी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र व पंकज अग्रहरी पुत्र ओमप्रकाश अग्रहरी निवासी कस्बा दुद्धी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 04.11.2025 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

17
416 views