गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में लंगर सेवा में सब्जी काटने की सेवा में लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा l
राँची l धन धन गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष में दिनाक 05.11.2025 को होने वाले दिवान के उपरान्त लंगर सेवा की तयारी के लिए आज शाम 3 बजे से भारी संख्या में संगत ने सब्जी काटने की सेवा में हिस्सा लिया l संगत में सेवा भावना , सदभावना, श्रद्धा और विश्वास की भावना देखते ही बनती है l
"धन धन गुरु नानक देव जी महाराज"
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहेगुरु जी की फ़तेह !!