logo

बांद्राभान मेला का हुआ शुभारंभ सांसद विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा




यह मेला आस्था, संस्कृति और परंपरा का संगम है : सांसद दर्शन सिंह चौधरी


नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर स्थित नर्मदा व तवा के संगम पर बांद्राभान मेला 2025 का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश तीर्थ स्थल एवं मेला प्राधिकरण द्वारा मेला उद्घाटन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदापुरम विधायक आदरणीय श्री डॉ.सीतासरन शर्मा जी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया की उपस्थिति रही। उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधिवत पूजन करने के पश्चात जिला कलेक्टर सोनिया मीना ने जनप्रतिनिधियों के साथ मोटर बोट से मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर बांद्राभान मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेला स्थल पर प्रशासन के द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई है। श्री चौधरी ने बताया कि श्रद्धा और उल्लास से भरे इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला है। यह मेला आस्था, संस्कृति और परंपरा का ऐसा संगम है, जहां मां नर्मदा के पावन तट पर श्रद्धा भाव से ओतप्रोत वातावरण मन को शांति और ऊर्जा से भर देता है। म.प्र. शासन द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने की यह सराहनीय पहल समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रही है।


इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव जी एवं पंकज चौरे पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा एस. थोटा, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, जनपद पंचायत के सदस्यगण, सरपंचगण सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

31
1125 views