
हेलमेट से होती सुरक्षा
हेलमेट से होती सुरक्षा
जानलेवा दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है |गति पर अंकुश आवश्यक है |जहां गति अधिक ,ख़राब गड्ढे युक्त सड़क ,यातायात के नियमो का पालन नहीं करने से दुर्घटना घटित होती है |बिना सावधानी के तेज गति से वाहन चलाना का नतीजा मौत को निमंत्रण देना होता है |ऐसा कोई दिन नहीं जब अखबार में वाहन दुर्घटना की खबर ना आई हो |हेलमेट सुरक्षा के अंतर्गत आता है|वर्तमान में हेलमेट वाहन चालक के अलावा पीछे बैठने वालो के लिए अनिवार्य किया गया | कुछ समुदाय को छोड़कर |गति तो वाहन चालक के ऊपर निर्भर करती है |वाहनो की गति सीमा जो शहरों /गावो में निर्धारित है उसकी सूचना के बोर्ड लगाये जाना चाहिए|गति सीमा का पालन नहीं होने से सड़क दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी होती है।गति सीमा से अधिक चलते वाहनों पर अंकुश आवश्यक है साथ ही यातायात के नियमों का पालन हेतू कम से कम तहसील स्तर व्यस्तम चौराहों पर जहाँ ज्यादा वाहनों का आवागमन हो वहाँ पर ट्रैफिक सिग्नल एवं जहां गति अवरोधक न लगे हो वहां पर लगाया जाना चाहिए ताकि यातायात जाम होने एवं दुर्घटना होने की परेशानी न बने।सफेद तेज रोशनी वाली एलईडी हेड लाइट भी समस्या पैदा करती है।इसकी रोशनी इतनी तेज होती की सामने का वाहन नही दिखता।
संजय वर्मा "दृष्टि "
मनावर (धार )मप्र