
कटनी - सिंधी,अग्रवाल और मारवाड़ी समाज का विरोध प्रदर्शन, अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग...Pawan Shrivastava 9399377878
कटनी में सिंधी, अग्रवाल और मारवाड़ी समाज का विरोध प्रदर्शन — अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कटनी। रायपुर (छत्तीसगढ़) में बीते दिनों अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल एवं अग्रवाल समाज के भगवान महाराज अग्रसेन जी के प्रति की गई अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कटनी में आक्रोश देखने को मिला।
समस्त सिंधी समाज, मारवाड़ी समाज, अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग के लोगों ने सामूहिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और स्टेशन रोड से मिशन चौक तक विशाल जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान “अमित बघेल मुर्दाबाद” के नारे गूंजे।
मिशन चौक पर एकत्र होकर लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी को सौंपा और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में सिंधी, मारवाड़ी और अग्रवाल समाज के लोग, जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी, भाजपा एवं कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ता और समाज के गणमान्यजन शामिल हुए मारवाड़ी समाज के गोपाल सिंघानिया और सदस्य की उपस्थिति रही
स्थिति को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई और पुलिस बल तैनात रहा।