
जिरकपुर प्रेस क्लब 7309 आज आईपीएस गजलप्रीत कौर से मीटिंग कर अहम मुद्दों पर चर्चा की
ज़ीरकपुर, 4 नवम्बर:ज़ीरकपुर प्रेस क्लब (रजि. नं. 7309) के प्रतिनिधिमंडल ने आज ज़ीरकपुर सर्कल की नव-नियुक्त एएसपी गज़लप्रीत कौर (आईपीएस) से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रेस की ओर से बेहतर संवाद, पारदर्शिता और तत्पर सहयोग की उम्मीद जताई गई।एएसपी गज़लप्रीत कौर ने प्रेस और पुलिस के बीच अब तक रहे सकारात्मक सहयोग की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी यह तालमेल और मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज और प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु की भूमिका निभाता है और विश्वसनीय सूचना प्रसार में इसका विशेष योगदान रहता है।औपचारिक मुलाकात के दौरान चेयरमैन स्वर्ण सिंह बावा (सुप्रीम टाइम जिला हेड), वाइस चेयरमैन राहुल गोयल (दैनिक सवेरे), अध्यक्ष धामी शर्मा (लोक बाणी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदर संधू (सुप्रीम टाइम्स, चर्चा आज की), महासचिव संदीप परुथी (अब तक), परमजीत सिंह (नेशन न्यूज, चर्चा आज की), अमन जांगड़ा (चंडीगढ़ दिनभर), खुशविंदर धालीवाल (क्राइम ब्यूरो, दैनिक अयोध्या टाइम्स), रंजीत मान (डेली फॉक्स), अशोक जोशी (पैट्रन, डेली तेज सवेरा), भार्गव गोयल (दैनिक सवेरे), भावना चौधरी (दैनिक सवेरे), अमर शर्मा (सभी समानता), राजकुमार, विशाल मल्होत्रा, अमनदीप सिंह भाटिया (वाईएफआई न्यूज), अतुल तोमर, हरदीप सिंह, पी.एस. मिठ्ठा (सांझी खबर), राजिंदर सिंह मोही (कैशियर), संजय मिश्रा, सुरेंद्र चौहान और हरजीत सिंह( नेशन खबर) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।प्रेस क्लब ने विश्वास जताया कि नए नेतृत्व के तहत क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और जनता का भरोसा और मजबूत होगा।