
प्रतियोगिताओ में जीत का परचम लहराया।
छबड़ा:राजकीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा में आयोजन किया गया।जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी की छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ब्लाक में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया हे।प्रधानाचार्य शर्मा के अनुसार कुल पांच प्रतियोगिता होनी थी जिसमें चार प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया हे एवं इसके प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हे।निबंध प्रति. में छात्रा शीला बैरवा,कक्षा 12 चित्रकला प्रति. में छात्रा प्रिया गाडरी, कक्षा 10 एकल गायन प्रति. में छात्रा नव्या कबाड़ी, कक्षा 10,क्विज प्रति. में छात्र भविष्य नागर कक्षा 10
उक्त सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हे।आशु भाषण प्रति.में छात्रा जिया कश्यप कक्षा 12 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया हे।उक्त छात्र छात्राओं की तैयारी श्रीमती कमलेश साहू प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका द्वारा करवाई गई थी।संस्था प्रधान गोविंद लाल शर्मा ने उक्त जानकारी दी हे,एवं सभी छात्र छात्राओं व प्रभारी श्री मति कमलेश साहू का विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया।