logo

Bilaspur Train Accident: मालगाड़ी और लोकल ट्रेन में हुई टक्कर। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल

Bilaspur Train Accident: मालगाड़ी और लोकल ट्रेन में हुई टक्कर। आज शाम 5 बजे गतौरा रेलवे स्टेशन के पास अचानक एक मॉल गाड़ी और कोरबा मेमू लोकल में टक्कर हो गयी | जिसमे सवारी गाड़ी का इंजन मालगाड़ी के ऊपर जा चढ़ा और मौके पर बिलासपुर रेलवे प्रशासन और अन्य शासकीय अमला पहुचकर घायलों को हास्पिटल पहुचाने हेतु राहत एवं बचाव कार्य जारी है | अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 15 से 20 लोगो के घायल होने की सम्भावना है |

15
1546 views