logo

गुरु नानक देव जयंती ‘प्रकाश पर्व’ श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

आगरा। श्यामलाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज में आज गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। यह पावन अवसर ‘प्रकाश पर्व’ के रूप में मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु नानक देव जी के भजन एवं आरती के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह जी ने अपने उद्बोधन में गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके तीन मुख्य सिद्धांत—नाम जपो (ईश्वर का स्मरण), किरत करो (ईमानदारी से कार्य), और वंड छको (मिल-बाँटकर खाना)—आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में श्री गुरुदयाल सिंह बेदी जी, श्री हरविंदर सिंह जी, श्री हरदीप सिंह जी एवं श्री इस्लाम खान जी ने उपस्थित होकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सदियों पहले ही जाति-पाति के भेदभाव को समाप्त करने और महिलाओं को सम्मान देने का संदेश दिया था।
अतिथियों ने छात्रों से आह्वान किया कि वे गुरु नानक देव जी के ‘एक ओंकार’ (ईश्वर एक है), समानता, और सेवा के संदेश को अपने जीवन में अपनाएँ।
विद्यालय प्रांगण में श्रद्धा, भक्ति और भाईचारे का वातावरण बना रहा।

35
1407 views