
मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से फ्री मेडिकल कैम्प* :-०३-११-२०२५
*मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से फ्री मेडिकल कैम्प*
मलहज कबीर दास के आश्रम पर सत्संग एवं भंडारे के अवसर (०३-११-२०२५ ) पर में हमेशा के दस्तूर के मुताबिक इस साल भी सत्संग लगाया गया. जिसमें मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से श्रद्धालू के लिए
"जरा इंसान को बेदार तो होने दो हर कौम पुकारेगी हमारे है हुसैन" बीमार ए कर्बला की याद में एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया. यह संस्था कई वर्षों से जाति भावना से ऊपर उठकर मरीजों और जरूरत मंदो की सेवा करती रही है. निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों के अलावा हजारों की संख्या मे बाहर से आए हुए श्रद्धालू ने भी निश्शुल्क सलाह एवं औषधियों प्राप्त की.
निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में शाहगंज के जाने माने प्रसिद्ध वेलकम क्लिनिक मुख् एवं सौंदर्य विशेषज्ञ एवं समाज सेवी डॉ तैयब अंसारी .आश्रम के महंत श्री लक्ष्मण दास
राना क्लिनिक के डॉ राम दुलार भारतीय.
फॅमिली केयर क्लिनिक सारा ये मोहिउद्दीन के डॉ एवं समाज सेवी डॉ विवेक कुमार भारतीय.
डॉ राहुल राज समाज सेवी एवं एलआईसी अभिकर्ता. गरीब कल्याण हॉस्पीटल पूर्वांचल जौनपुर के प्रेसिडेंट नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मकसुद.
पूरे समय मौजूद रहे.
साथ ही मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के मोह नईम, सैयद गुलाम अब्बास रिजवी एलआईसी शाहगंज,
सैयद काजीम हुसैन
आबदी जौनपुरी शायरे अहलेबेत पूरे समय मौजूद रहे.
प्रोग्राम का कुशल संचालन संस्था के प्रेसिडेंट एवं संस्थापक हुसैन हैदर खान एलआईसी शाहगंज ने किया.
प्रोग्राम को सफल बनाने में मोहम्मद लारैब खान, मोह फजल, सचिव शिया धर्म गुरु एवं समाज सेवी मौलाना एजाज मोहसिन खान,उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी श्री सबी हैदर खान, अमित कुमार यादव, पति राम, मोह शाहिद प्रदीप कुमार, रईस अहमद बैंकर, नईम अहमद, समाज सेवी एवं वर्तमान प्रधान गोला गौर श्री प्रमोद कुमार चौहान
एलआईसी अभिकर्ता एवं समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार, राम बहादुर,
संतोष कुमार एडवोकेट,
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री हुसैन हैदर खान ने कार्यक्रम के आयोजक महंत लक्ष्मण दास और आए हुए श्रध्दालुओं का और सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया
और भविष्य में आगे समाज सेवा करने का प्रण लिए