लाड़ो लक्ष्मी योजना में निराशा — पात्र महिलाओं के खातों में नहीं आए 2100 रुपये, दिनभर करती रहीं इंतज़ार
अम्बाला — हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में शनिवार को 2100 रुपये डालने की घोषणा की गई थी। सरकार की मंशा थी कि योजना से आर्थिक सहायता मिलते ही महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आएगी, लेकिन कई पात्र परिवारों की महिलाओं के खातों में शाम तक भी राशि नहीं पहुंची।सुबह से ही महिलाएं बैंक और मोबाइल पर मैसेज का इंतजार करती रहीं, मगर देर रात तक भी रकम जमा नहीं हुई। कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने समय पर आवेदन कर दिया था, लेकिन न तो कोई संदेश मिला और न ही खाते में पैसे आए।सुलोचना देवी, संतोष देवी और सुमन देवी (निवासी श्यामसुख) ने बताया कि उन्होंने योजना के लिए कई दिन पहले फार्म भरे थे, परंतु अब तक कोई सूचना नहीं मिली। वहीं कुछ महिलाओं के खातों में राशि आने की सूचना मिली है, जिससे उनमें राहत का भाव है।योजना के तहत प्रदेश में 1.40 लाख से अधिक पात्र परिवारों की महिलाओं को लाभ मिलना है। प्रशासन का कहना है कि तकनीकी कारणों से कुछ खातों में भुगतान में देरी हुई है और शेष लाभार्थियों के खातों में जल्द राशि भेज दी जाएगी।