logo

जनपद में अपराध-नियंत्रण व आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत #SPBahraich के निर्देशन में थाना नानपारा

नानपारा पुलिस ने किया पैदल गश्त, बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
नानपारा। जनपद बहराइच में अपराध नियंत्रण व आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में थाना कोतवाली नानपारा पुलिस द्वारा सोमवार को क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह के नेतृत्व में राजा बाजार चौकी इंचार्ज राम गोविन्द वर्मा तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजार क्षेत्रों एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस टीम ने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और लोगों को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की सलाह दी।
थाना पुलिस की इस पहल से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई और लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की।

9
1367 views