logo

गोरखपुर का बिकाऊ मीडिया

अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों की अनदेखी करना गोरखपुर के प्रिंट मीडिया का यह हाल है कि प्रधानमंत्री मोदी जी और भारत के राष्ट्रपति से संबंधित समाचार और कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्तियों को कूड़ेदान या डस्टबिन में मुर्गा दारू न मिल पाने के फलस्वरूप डाल देना आम बात है। यहां तक कि रामगढ़ ताल,नौका विहार जैसे स्थल और नव वर्ष जैसे अवसर पर आयोजित मोदी जी के स्वप्न एक धरती एक परिवार शीर्षक पोस्टर और स्मृति चिन्ह प्रदर्शनी
और जर्नलिस्ट प्रेसक्लब में अनिल जी के देख देख में आयोजित प्रेसवार्ता हो, कोई समाचार नहीं प्रकाशित हुआ।
राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त शुभकामना संदेश को भी अनदेखा कर दिया गया। गोरखपुर मीडिया का यह स्वभाव समझ से परे है।

16
1135 views