logo

धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया खाटू श्याम का जन्मोत्सव

बनखेड़ी। 1 नवंबर को खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमे श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव मे बाबा श्याम के मीठे मीठे भजनो की प्रस्तुति क्षेत्रीय कलाकार मोहब्बत पटेल
यशोदा लोधी विदिशा द्वारा दी गई।
श्री खाटू श्याम परिवार बनखेड़ी के
सदस्य दिलीप नायक श्याम मालपनी अजीत राजपुत प्रदीप कुशवाहा अंकित पटवा सहित बड़ी संख्या में श्याम परिवार बनखेड़ी के सदस्य उपस्थित रहे। खाटू श्याम के भजनों में श्रोता झूम झूम उठे।

33
454 views