logo

*ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक खेल * *ब्लॉक जगदलपुर में उमड़ा जन समुदाय*


दिनांक 3 नवम्बर को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम बिलोरी के मिनी स्टेडियम में माननीय सांसद महोदय श्री महेश कश्यप जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बलदेव मंडावी जी, नगरनार मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र सेठिया जी जनपद पंचायत जगदलपुर अध्यक्ष श्री पदलाम नाग जी, जनपद पंचायत जगदलपुर उपाध्यक्ष श्री पुरषोत्तम कश्यप जी जनपद सदस्य, तथा सरपंच ग्राम पंचायत बिलोरी श्रीमती उमन बघेल एवं ग्रामीण जन के गरिमामयी उपस्थिति में प्रारंभ हुई जिसमें जिला कलेक्टर श्री हरीश एस सर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन सर अनुविभागीय अधिकारी जगदलपुर श्री ऋषिकेश तिवारी सर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जगदलपुर श्री अमित भाटिया जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश गुप्ता जी सभी संकुल समन्वयक जगदलपुर एवं पी टी आई उपस्थित रहे। उक्त बस्तर ओलम्पिक में ग्रामीण खिलाड़ी स्कूली बच्चे एवं सभी वरिष्ठ प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल दौड़,खो-खो, कबड्डी, रस्सा कस्सी, वालीबॉल, लंबी कूद, ऊंची कुद, तवा फेंक, गोला फेंक में भाग खेल भावना एवं सौहाद्र भाव से खेल खेला जिसे देखकर सभी जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी गण ने खेल की सराहना किया। माननीय संसद महोदय ने अपने उदबोधन में बताया कि खेल से सामाजिक सहभागिता एवं अनुशासन का अनुसरण किस प्रकार होता है तथा बस्तर ओलंपिक से खिलाड़ियों को विभिन्न खेल विधा में प्रतिभाग कर प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त हुआ ।मैदान में कलेक्टर साहब एवं एस डी एम साहब ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उ मा शा बिलौरी के बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दिया गया

8
463 views