
निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में भव्य आयोजन
*निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में भव्य आयोजन*
लखनऊ :-2 नवंबर 25 को राजाजीपुरम स्थित गुलमोहर रेस्टोरेंट एन्ड बैंक्वेट हॉल में देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में एक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच संस्थापिका डॉ रीमा सिन्हा एवं मंच अध्यक्ष डॉ अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी द्वारा आयोजन में कई कवि-कवयित्रियों एवं पत्रकारों को आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती गीता सक्सेना की वाणी वंदना से हुआ।सभी ने स्व. लाल बहादुर शास्त्री पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये।किसी ने कविता के माध्यम से तो किसी ने उनकी जीवनी के विषय में बताकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में पूजा श्रीवास्तव, गीता सक्सेना, प्रीति तिवारी वसुंधरा,स्वाति पाण्डेय, डॉ हिमांशु अर्श लखनवी, अरविन्द रस्तोगी, मिठु रॉय, प्रतिभा गुप्ता, लक्ष्मी देवी,संदीपिका दीक्षित,उपमा आर्या 'सहर',आर्य दीबंधु सरल, संध्या श्रीवास्तव,डॉ प्रो जहां आरा, नमिता गुप्ता, गिरिराज किशोर,मधु अग्रवाल, गायक जावेद गौरी, शबाब नूर, जमील मलिक, मुजीब बेग, फ़हीम ख़ान, अरशद ख़ान जी की उपस्थिति रही। मशहूर गायक जावेद गौरी जी के गानो ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।
कार्यक्रम के अंत में जलपान के उपरांत सभी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं देशभक्त सम्मान का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।अज़ीज़ सिद्दीक़ी एवं डॉ रीमा सिन्हा कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति पुनः जागृत हो गयी एवं उनकी जिंदगी के कई अनकहे किस्से भी उजागर हुए। माटी के लाल, सदैव ईमानदारी और नेकी की राह पर चलने वाले शास्त्री जी की स्मृति में माहौल पूर्णतः देशभक्ति का हो गया।
निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा समय समय पर निःशुल्क एवं निःस्वार्थ आयोजन करवाये जाते हैं। डॉ अज़ीज़ सिद्दीक़ी एवं डॉ रीमा सिन्हा की देखरेख में यह संस्था नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। मात्र तीन वर्षों में इस संस्था के द्वारा 30 आयोजन करवाये जा चुके हैं।