logo

*श्री सिवांची मालानी जैन संगठन समस्त आंध्र प्रदेश का पंचम स्नेह मिलन सम्मेलन सम्पन्न


श्री सिवांची मालानी जैन संगठन समस्त आंध्र प्रदेश का पंचम स्नेह मिलन समारोह विजयवाड़ा नगर के पास अरिहंत धाम तीर्थ पर 2-नवम्बर 25 रविवार को हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।
इस सम्मेलन में समस्त आंध्र प्रदेश के विभिन्न नगरों से जिसमें गुंटूर विजयवाड़ा तेनाली करनूल राजमहेन्दरी भीमावरम कडप्पा अनंतपुर कोतागुडम खम्मम चिलकुरीपेटा आदि नगरों से काफी संख्या में सम्मेलन में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले सभी सदस्य बाजते गाजते सामुहिक रूप से मंदिरजी परमात्मा के दर्शन करने गये और चैत्यवंदन करके समारोह कक्ष में प्रवेश किया।
सम्मेलन का उद्घाटन इस बार रंगारंग क्लासिकल डांस कलाकारों द्वारा गणेश वंदना और नवकार वंदना से किया।
सभी नगरों के गणमान्य प्रतिनिधियों को मंचासिन करके परमात्मा को माल्यार्पण धूप दीप करके सम्मेलन का आगाज किया।
सभी सदस्यों ने आपस में एक दुसरे को दिपावली पर्व व नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
सभी वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
तपस्वीयों व प्रतिभाशाली बच्चों का बहुमान किया गया एवं
दोपहर में महिलाओं और बच्चों के लिए सांस्कृतिक व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें सबने उत्साह से भाग लिया।
इस बार का विशेष आकर्षण युवाओं के लिए बाक्स क्रिकेट के मैच का आयोजन रहा जिसमे गुंटूर विजयवाडा तेनाली राजमेहन्दरी करनूल आदि की टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच गुंटूर तेनाली के बीच हुआ रोमांचक मैच मे तेनाली टीम ने फाइनल मैच जीत कर विजेता बने।
कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर संचालन राजेश एम बाफना एवं राणमल बागरेचा गुंटूर ने किया।
दोपहर में संगठन की आम सभा रखी जिसमें समाज सुधार और संगठन के विकास में अपने-अपने सुझाव दिए।
संगठन के द्वारा आगामी समय में संघ यात्रा का आयोजन करने का निर्णय किया और उसकी रुपरेखा बनाने हेतु एक कमेटी का गठन किया।
इस *पंचम सम्मेलन का सम्पूर्ण लाभ गुंटूर संगठन ने लिया और सुंदर व्यवस्था* की।
अगला षष्ठम सम्मेलन 2026 का सम्पूर्ण लाभ *स्व. श्रीमति खम्मादेवी बहादुरमलजी चौधरी परिवार पुत्र पौत्र भंवरलाल जी जवाहरलाल जी गणपतराजजी मनीषजी सम्भवजी कड़पा मरूधर मे गढ सिवाना के चौधरी परिवार* ने लिया।आपके परिवार की खुब खुब अनुमोदना करते हैं।
शाम के भोजन के पश्चात सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं तीन बम्पर ड्रा खोल कर सभी पुरस्कृत किया गया।
शाम को मंदिर जी में सामुहिक आरती करके सभी सदस्यों ने अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
व्यवस्था में सांस्कृतिक, आवास, यातायात, क्रिकेट, भोजन कमेटी आदि सदस्यों और हमारी नारी शक्ति ने भी सहयोग प्रदान किया।
यह जानकारी संगठन के सदस्य राजेश एम बाफना गुंटूर ने दी।

98
12575 views