logo

गीता की शरण में जाकर जीव को जननी के जठर में यातनाएँ भोगने से मिलती मुक्ति


📍 लखनऊ उत्तर प्रदेश

लखनऊ कार्यक्रम को लेकर श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास की कानपुर पश्चिम व दक्षिण जिला इकाइयों की बैठकों का आयोजन

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मणि प्रसाद मिश्र ने बताया गीता माहात्म्य, लखनऊ कार्यक्रम में आने का आह्वान

कानपुर, 2 नवम्बर - लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश गीता प्रेरणा महोत्सव तथा गीता जयंती के दृष्टिगत श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास की कानपुर पश्चिम एवं दक्षिण ज़िला इकाइयों की आवश्यक बैठकें रविवार को हुईं। इनमें उत्तर प्रदेश गीता प्रेरणा उत्सव, लखनऊ जाने के लिए गीतानुरागी जनों के पंजीकरण व वाहन आदि की व्यवस्था पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को गीतानुरागियों से सम्पर्क कर लखनऊ के कार्यक्रम में चलने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही गीता जयंती पर मानव श्रृंखला निर्माण के लिए विद्यालयों तथा संस्थानों से सम्पर्क की टोलियों का गठन कर आवश्यक प्रचार सामग्री व पत्रक दिये गये।

श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास की दोनों ज़िलों की बैठकों में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मणि प्रसाद मिश्र जी उपस्थित रहे, जो लखनऊ में 23 नवम्बर को होने वाले गीता प्रेरणा महोत्सव के कार्यक्रम संयोजक हैं। पश्चिम ज़िले की बैठक आवास विकास, कल्याणपुर स्थित कैलास होटल में अपराह्न 2 बजे से हुई। इसका शुभारम्भ छात्र शौर्य मिश्र ने गीता श्लोकों के सस्वर वाचन से किया। इसमें मुख्य अतिथि मणि प्रसाद मिश्र जी ने गीता माहात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता की शरण में जाने वाले जीव को जननी के जठर में यातनाएँ भोगने से मुक्ति मिल जाती है। वह मोक्ष को प्राप्त कर जाता है। बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्निहोत्री जी ने की। श्री परमानन्द शुक्ला महामंत्री, श्रीमद्भगवत गीता वैदिक न्यास द्वारा आगामी एक दिसंबर को गीता जयंती के दिन प्रति वर्षो की भाँति रिकार्ड मानव श्रंखला बनाने हेतु आह्वान है किया. अतिथियों का स्वागत ज़िला महामंत्री शिव सागर मिश्र जी ने किया। इस अवसर पर प्रसून अग्निहोत्री, गोमती, नेहा, सन्त शरण दिवाकर, राकेश कुमार बाजपेयी, इंजी. ए. एन. द्विवेदी, जयदीप शुक्ला, अपर्णा देवी, मनोज कटियार, लक्ष्मी दुबे, प्रवेश कटियार, बी. एस. भदौरिया, अशोक पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

दक्षिण ज़िले की बैठक डी ब्लॉक, बर्रा स्थित कामद शाइनिंग स्टार्स स्कूल में हुई। इसमें मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य के. ए. दुबे पद्मेश जी ने सन्देश दिया कि सभी लोग गीता प्रचार के कार्य में स्वयं जुड़ें तथा औरों को भी जोड़ें। मणि प्रसाद मिश्र जी ने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष मनोज भदौरिया जी और संचालन कक्का जी ने किया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन अखिलेश शुक्ला ने किया। बैठकों में न्यास के केन्द्रीय महामंत्री परमानन्द शुक्ल ने बताया कि आगामी 23 नवम्बर (रविवार) को लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में उत्तर प्रदेश गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन होगा। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी तथा विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी होंगे। उन्होंने आह्वान किया कि गीताप्रेमी बढ़-चढ़कर इस आयोजन में शामिल हों। बैठकों में न्यास सदस्य तुषमुल मिश्रा, सचिन शुक्ला उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - किशोर मोहन गुप्ता
जिला - कानपुर नगर
राज्य - उत्तर प्रदेश

4
602 views