
डोडाचूरा तस्करी का हॉटस्पॉट बना रठांजना थाना क्षेत्र, डीएसटी और जलोदा जागीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और जलोदा जागीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जलोदा जागीर में दो तस्करों को करीब 50 लाख रुपए कीमत के अवैध डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से करीब 331 किलो 870 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया।डीएसटी प्रभारी एएसआई पन्नालाल के नेतृत्व में कांस्टेबल विनोद कुमार, पंकज पाटीदार, संदीप, हेमेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह व साइबर सेल के रमेश मीणा की टीम को सूचना मिली थी कि छोटीसादड़ी से साटोला मार्ग से होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली संदिग्ध सामान लेकर बड़ीसादड़ी की ओर जा रही है।इस पर देवली सरहद के पास नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली आई, पुलिस ने उसे रुकवाया तो चालक घबरा गया। पूछताछ में उसने खुद को भैयालाल आंजना निवासी साकरिया थाना रठांजना बताया, जबकि उसका साथी गोपाल शर्मा भी उसी गांव का निकला। ट्रॉली की तलाशी में सोयाबीन के भूसे में छिपे काले-सफेद रंग के 17 कट्टों में भरा डोडाचूरा बरामद हुआ।एसपी बी. आदित्य ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पूरे जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। डीएसटी टीम की सतर्कता व तत्परता से यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध डोडाचूरा और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।पिछले कुछ महीनों से रठांजना थाना क्षेत्र मादक पदार्थ तस्करी का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है, जिसके चलते पुलिस ने इस क्षेत्र में निगरानी और कड़ी कर दी है।