logo

संगीत साधना की बहादरपुर इकाई का दीपावली मिलन समारोह 5नवम्बर को होगा ।

संगीत साधना की बहादरपुर ईकाई में होगा दीपावली मिलन समारोह 5 नवंबर को

रिपोर्टर -
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश


संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के
प्रतिष्ठित सोसायटी के बहादरपुर ईकाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर,बहादरपुर ईकाई प्रमुख नीलेश महाजन एवं डॉक्टर प्रकाश पाटिल ने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रथम बार यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियों को एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है,सरपंच ,सचिव,नगर निगम महापौर,जिला अध्यक्ष कांग्रेस ,भाजपा ,विधायक,साहित्यकार,कवि,गीतकार ,गायक,जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,संगीत साधना के समस्त जिला इकाई के सदस्य ,महिला इकाई के सदस्य,समाज सेवी ,एवं बुद्धिजीवी इस में आमंत्रित किए गए है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष ता जिला बुरहानपुर मुख्य शाखा के अध्यक्ष विलास गोसावी करेंगे,साथ ही उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,सचिव रवि पांडे,वरिष्ठ सदस्य दिलीप जोशी पूनमचंद पांडे मधुकर वाघले बलराम सुखदाने गुलाब सोनार संजय गेहलोद हरीश राठौर कैलाश चानदोलकर प्रशांत पांवड़े दिलीप कटियार सुदामा इंगले आदि उपस्थित रहेंगे
कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू होगा स्थान ,यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बहादरपुर

19
505 views