
चौक के राजा बाबा श्री आस भैरव का वार्षिक अष्टमी शृंगार 12 नवंबर को, तैयारियों में जुटे रेशम कटरा, सुड़िया और चौक व्यापार मंडल के व्यापारी
वाराणसी। विश्वनाथ की नगरी के प्राचीन एवं श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र चौक स्थित श्रीश्री 1008 बाबा श्री आस भैरव के वार्षिक अष्टमी शृंगार की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 12 नवंबर 2025, दिन बुधवार को यहां दिव्य आयोजन भव्य रूप से संपन्न होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवंबर 2025 की सायं से भैरव अष्टमी पाठ के साथ होगी, जो निरंतर तीन दिनों तक चलेगा। पाठ का समापन 12 नवंबर की सायं में किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे से बाबा का अलौकिक शृंगार प्रारंभ होगा, जिसमें भक्तजन और स्थानीय व्यापारी मिलकर बाबा का विशेष श्रृंगार करेंगे।
रात्रि 12 बजे बाबा श्री आस भैरव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके पश्चात 12:15 बजे बाबा की महाआरती संपन्न होगी, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। महाआरती के दौरान चौक का वातावरण “जय भैरव बाबा की” जयघोष से गूंज उठेगा।
इस अवसर पर पूर्वांचल के चर्चित शनि महाराज द्वारा एक भव्य झांकी दर्शन का आयोजन भी किया जाएगा, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पूरे आयोजन की व्यवस्था रेशम कटरा, सुड़िया, चौक व्यापार मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा की जा रही है। आयोजकों ने बताया कि बाबा का यह वार्षिक श्रृंगार न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि वाराणसी की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत करता है।
बाबा श्री आस भैरव के भक्तों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर बाबा के दर्शन करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।