logo

पाइन लैब्स का आईपीओ सात नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 210-221 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली: तीन नवंबर (भाषा) वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी पाइन लैब्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 210-221 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसका 3,900 करोड़ रुपये का आईपीओ सात नवंबर को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा और 11 नवंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक छह नवंबर को बोली लगा पाएंगे।

4
26 views