logo

पंचवटी एक्सप्रेस मनमाड से मुंबई के ट्रॅक पर गोल्डन जुबली (50 वर्ष )

नासिक: संवादाता
मनमाड से मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस ने अपनी सुनहरी यात्रा के 50 साल पूरे किए हैं। यह ट्रेन 1 नवंबर 1975 को शुरू हुई थी और तब से लेकर अब तक लाखों यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है।

पंचवटी एक्सप्रेस मे मैने (संवादाता मो.जावेद शेख) ने कई वर्ष तक नाशिकसे मुंबई अप डाऊन कर शिक्षक की नौकरी की थी इस से मेरी बहुत यादे जुडी है।

पंचवटी एक्सप्रेस को नासिक और मुंबई के बीच एक “जीवनरेखा” कहा जाता है। रोज़ाना कामकाजी लोगों से लेकर विद्यार्थियों तक, सभी के लिए यह ट्रेन भरोसेमंद साधन रही है। ट्रेन अपनी समयपालन और सफर की सुविधा के लिए जानी जाती है।

पचास साल पूरे होने के मौके पर नासिक रोड स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों, पुराने कर्मचारियों और यात्रियों ने इस ऐतिहासिक सफर को याद किया।

इस अवसर पर रेलवे प्रशासन ने बताया कि पंचवटी एक्सप्रेस ने न केवल लोगों को जोड़ा, बल्कि नासिक और मुंबई के बीच आर्थिक व सामाजिक रिश्तों को भी मजबूत किया है।

राईट हेडलाईन्स ब्युरो

95
4483 views