logo

सैयद मुजफ्फरूल हक़ द्वारा सी आई आई मे अवार्ड लाने पर बारीनगर मे सम्मानित किया गया

बारीनगर के रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मी सैयद मुजफ्फरूल हक़ के सी आई आई वर्क स्किल कम्पटीशन जो की कोलकाता मे हुवा था उसमे सिल्वर मैडल कोलकाता के हयात रीजेंसी मे सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया, इस उपलब्धि के लिए बारीनगर के बुध्दिजीवी वर्ग ने फूलो का माला गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर सैयद का और हौसला अफ़ज़ाई किया | पिछले साल भी सैयद मुजफ्फरूल को गोल्ड मिला था | अबतक 10 बार रीजनल और आल ओवर इंडिया लेवल पर सैयद हक़ ने अवार्ड जीत कर न सिर्फ टाटा मोटर्स बल्कि अपने बस्ती और कौम का भी नाम रोशन किया है | इस मौक़े पर समाजसेवी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनाब रेयाज़ुद्दीन खान साहब ने कहा की ये हमसभी और बारीनगर के लिए गर्व की बात है की स्किलनेस हो या स्पोर्ट्स या समाजसेवा, हर काम मे अव्वल रहते है सैयद हक़ | और आगे भी सैयद हक़ के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ करते है | इस मौक़े पर मुख्य रूप से समाजसेवी सह कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता जनाब रेयाज़ुद्दीन खान साहब, टेल्को मस्जिद कमिटी के सचिव जावेद अख्तर, कफील अहमद, जीबराइल खान, शफी अनवर, जनाब नौशाद, अहमद, बेग, अली आदि कई लोग मौजूद रहे

90
6304 views