logo

अमेरिका में ‘शटडाउन’ के कारण हवाई यातायात नियंत्रक की किल्लत की वजह से उड़ानों में दारी

वाशिंगटन: तीन नवंबर (एपी) अमेरिका में दो महीने से जारी ‘शटडाउन’ के कारण हवाई यातायात नियंत्रक की कमी हो गई है, जिसकी वजह से उड़ानों में देरी होने का सिलसिला जारी है। न्यूयॉर्क शहर में स्थित नेवार्क हवाई अड्डे पर उड़ानों में दो से तीन घंटे की देरी हो रही है।

न्यूयॉर्क शहर के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने रविवार को ‘एक्स’ पर बताया कि नेवार्क में देरी का असर क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डों पर भी पड़ रहा है।

4
68 views