logo

मंडल स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशीप - 2025 में उषा माॅं फिटनेस स्टूडियो, बरेली ने प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखा ।

मंडल स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशीप - 2025 में उषा माॅं फिटनेस स्टूडियो, बरेली ने प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखा । 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 6 लड़कियों में 6 ने गोल्ड मेडल जीतकर रिकार्ड बनाया। वहीं रिद्धि सिंह व अनिता गंगवार ने स्ट्रांग वोमेन का खिताब भी जीता जो गौरवान्वित करने वाले क्षण है । लड़कों 8 में से 6मेडल जीता और विकास सिंह ने गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रांग मैन बरेली मंडल का खिताब जीत कर परचम लहराया । एक दर्जन मेडल जीतकर बरेली मंडल में उषा माॅं फिटनेस स्टूडियो गौरवान्वित है ।

#मंडल_स्तरीय_पावरलिफ्टिंग_चैम्पियनशीप_2025
#बरेली #पावरलिफ्टिंग #deadlift #squad #benchpress #championship #goldmedal #strongwomen #strongman

48
4219 views