logo

भारत के इतिहास और गौरवशाली सम्राट के जीवन पहलुओं को दिखाया गया महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य में

भारत के इतिहास और गौरवशाली सम्राट के जीवन के पहलुओं को दिखाया गया महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य में
---
सांस्कृतिक जगत में नया आयाम जुड़ा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर नई दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बाद भोपाल में ऐतिहासिक नाटक की प्रस्तुति से प्रदेश के सांस्कृतिक जगत में एक कीर्तिमान और विशेष आयाम दर्ज हो गया। जब मंचन के दौरान पारंपरिक मंच पर कलाकारों की अद्भुत अभिनय प्रस्तुति के साथ अद्वितीय शौर्य क्षमता के प्रतीक अश्व धारी अपने अश्व दल और सशस्त्र सैनिक मंच के सम्मुख कदमताल और तेज रफ्तार से गुजर रहे थे तो देखने वाले हतप्रभ रह गए।

RM : https://shorturl.at/f8qon

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department of Culture, Madhya Pradesh #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #JansamparkMP

77
1602 views