logo

पंजाब में आपातकालीन दौर 1975 हुआ ताज़ा प्रेस पर पाबन्दी आजादी पर तालाबंदी????!!

चंडीगढ़ 03.11.2025 रक्षत शर्मा अनिल शारदा/अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति----
चंडीगढ़ प्रेस क्लब पंजाब के विभिन्न जिलों में समाचार पत्रों से लदे वाहनों को रोकने की पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है।

अखबार वितरण में इस तरह का हस्तक्षेप प्रेस की स्वतंत्रता और सूचना के मुक्त प्रवाह पर सीधा हमला है। इसने तो 1975 में kangres ki बर्बरतापूर्ण जुल्मों सितम के जख्म हरे कर दिए हैं. प्रेस यूनिटी डट कर विरोध भी और मुकाबला भी करेगी. आधुनिक युग में प्रेस पर हमला असहनीय है.

8
299 views