logo

फिरोजाबाद, विकास खण्ड मदनपुर के स्यारमऊ हरगनपुर में आवारा सांड बना खतरा, राहगीरों में दहशत का माहौल 🐂

📍 फिरोजाबाद जनपद के विकास खंड मदनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्यारमऊ हरगनपुर में इन दिनों एक आवारा सांड ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार यह सांड अक्सर सड़क पर घूमता रहता है और राह से गुजरने वाले राहगीरों, महिलाओं एवं बच्चों पर अचानक हमला कर देता है।

इस कारण गांव में लोगों में भय का माहौल है। कई बार यह सांड खेतों में घुसकर फसल को भी नुकसान पहुँचा चुका है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सांड को पकड़ा जाए और गौशाला में भेजा जाए ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके। 🙏


---

📢 ग्रामीणों की मांग:

आवारा सांड को तत्काल पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए

ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पशु नियंत्रण टीम सक्रिय की जाए


#FirozabadNews #MadanpurBlock #SyaramauHarganpur #AwaraSand #GraminSamachar #UttarPradesh

10
1056 views